Shahjahanpur Accident: सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, बच्ची समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल

0
10

Shahjahanpur Accident: सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, बच्ची समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जब दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ, जब बस मथुरा से सत्संग में शामिल होकर लौट रहे यात्रियों को लेकर लखीमपुर खीरी जा रही थी। बस में लगभग 55 लोग सवार थे। बस के अचानक अनियंत्रित होने और सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराते ही उसमें अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तथा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में पांच साल की बच्ची समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें प्रदीप की पत्नी अंजू, पांच वर्षीय गोल्डी, बिट्टू, रेणु, रघुवीर और एक अन्य शामिल हैं।

सभी को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। कई अन्य यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं। घायल यात्रियों ने बताया कि सभी लोग मथुरा में जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद हाईवे पर एक लेन में लंबा जाम लग गया जिसे क्रेन की मदद से बस को हटाकर लगभग एक घंटे बाद खुलवाया गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात दीक्षा भांवरे और सीओ तिलहर ज्योति यादव ने स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस चालक शराब के नशे में था और घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।

हादसे के बाद ठंडी रात में श्रद्धालुओं को सड़क किनारे बैठाना पड़ा, जिससे वे ठिठुरने लगे। स्थानीय लोगों ने उनके लिए आग जलवाकर गर्मी का इंतजाम किया तथा प्रशासन ने दूसरी बस भेजकर प्रभावित यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना करने की व्यवस्था की। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here