जनता और पुलिस की भागीदारी से सुरक्षा व्यवस्था को स्थापित किया जा सकता है :सुरेंद्र सिंह
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : त्योहारों को लेकर शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी,नागरिक सुरक्षा समिति और जाफराबाद आर डब्ल्यू ए ने थाना जाफराबाद के एसएचओ सुरेंद्र सिंह के साथ आने वाले त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक खास बैठक का आयोजन किया। थाना जाफराबाद के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता और पुलिस मिलकर ही समाज में शांति ,व्यवस्था ,अमन भाईचारा आसानी से स्थापित कर सकते हैं |
त्योहारों को लेकर हम सबको जागरूक होना पड़ेगा हमें ध्यान रखना पड़ेगा सोशल मीडिया पर फर्जी और भड़काऊ पोस्ट को शेयर ना करें अपने आसपास संदिग्ध व्यक्ति और लावारिस सामान को देखते ही पुलिस को खबर करें,त्योहार खुशियों लाते हैं तो उनमें खुशियां ही बांटे और एक दूसरे की आस्था का ध्यान रखें l। संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जागरूक जनता पुलिस की आंख और कान है , हमारी टीम पिछले 20 सालों से दिल्ली पुलिस और सरकारी एजेंसियों के साथ भागीदारी करके अमन – शांति और भाईचारे को स्थापित करने के लिए अपना कर्तव्य निभाते रहे हैं और इस बार भी हम ख्याल रखेंगे कि किसी की आस्था को ठेस ना पहुंचाई जाए और किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न न हो।

बाजारों , कॉलोनी में हम सबको जागरूक रहकर त्योहारों की खुशियों को बरकरार रखना है। कार्यक्रम में शमां एनजीओ,जाफराबाद आर डब्ल्यू ए और नागरिक सुरक्षा समिति टीम के डॉक्टर सैयद एहतेशाम, डॉ खुर्शीद आलम, मोहम्मद साबिर,आसिफ अंसारी, शमसुद्दीन, फाजिल खान, सरताज अहमद,अनीस कसार, नफीसुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, नफीस नबी, सलीम मालिक, हाफ़िज़ स्वालेहीन, फिरोज खान , मुनीर अहमद, नसीमुद्दीन ,हैदर अली ,युसूफ मिर्जा, आसिफ इदरीसी, श्रीमती रेणु, शाहाना खान , ने थाना जाफराबाद के सभी पुलिस कर्मियों और एस एच ओ सुरेंद्र सिंह को दिवाली की मुबारकबाद दी और सभी ने दिवाली की मिठाई खाकर खुशियाँ मनाई।



