ED Chargesheet: रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का आरोप, 58 करोड़ की अवैध कमाई से खरीदी संपत्तियां और किए निवेश

0
30

ED Chargesheet: रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का आरोप, 58 करोड़ की अवैध कमाई से खरीदी संपत्तियां और किए निवेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर चार्जशीट में गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी का दावा है कि वाड्रा ने अपराध से अर्जित 58 करोड़ रुपये की कमाई दो कंपनियों के जरिए हासिल की और इस रकम का इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने, निवेश करने और कंपनियों के कर्ज चुकाने में किया। एजेंसी के मुताबिक, यह रकम कथित रूप से शेड्यूल अपराध के जरिए आई, यानी ऐसे स्रोत से जो पहले से अपराध घोषित है।
चार्जशीट के अनुसार, 58 करोड़ रुपये में से 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) के माध्यम से आए, जबकि 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए पहुंचे। ईडी का कहना है कि दोनों कंपनियां वाड्रा के कारोबारी नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं और इन्हीं के जरिये धन को घुमाया गया।
जांच एजेंसी ने बताया कि वाड्रा ने इस कथित अवैध धन का उपयोग कई गतिविधियों में किया, जिनमें अचल संपत्ति की खरीद, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश, अपनी कंपनियों को लोन देना और समूह की कंपनियों के बकाया कर्ज का भुगतान करना शामिल है। ईडी का आरोप है कि ये सभी लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आते हैं और कानून के तहत अपराध माने जाते हैं।
एजेंसी ने यह भी संकेत दिया है कि इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं, क्योंकि जांच के दौरान कई लेन-देन और साझेदारियों के सबूत मिले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज मामले में ईडी आगे की पूछताछ और संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया जारी रखेगी। इस चार्जशीट के बाद वाड्रा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और तेज होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here