धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा का किया समर्थनक राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना नें

0
16
धीरेन्द्र शास्त्री
धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा का किया समर्थनक राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना नें

धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा का किया समर्थनक राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना नें

दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं शिष्य राष्ट्रीय वाल्मीकि महामंडलेश्वर श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी के परम शिष्य राजू चंदेल ने कहा कि हमारी सेना के तमाम पदाधिकारी बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिल्ली से लेकर मथुरा तक सनातन एकता पदयात्रा का समर्थन करते हुए कहां की कुछ अधर्मी इस यात्रा में रुकावट डालने और रोकने का प्रयास कर रहे हैं उनको राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना की तरफ से खुली चेतावनी है कि उन अधर्मियों में जितनी भी ताकत है या लगाकर कोशिश कर ले इस सनातन एकता पदयात्रा को कोई भी ताकत नहीं रोक सकती तमाम वाल्मीकि सेना और वाल्मीकि समाज का बच्चा-बच्चा इस यात्रा का समर्थन करता है और बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ खड़ा है |

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर 7 से 16 नवंबर तक पदयात्रा करने की घोषणा की है |. उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की आगामी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर विवाद बढ़ गया है। भीम आर्मी और दलित पिछड़ा समाज संगठन ने यात्रा का कड़ा विरोध जताते हुए आरोप लगाया है कि यह समाज में फूट डालने की कोशिश है।

दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव पांच दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर यात्रा पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। अब संगठन की लीगल टीम दो दिन बाद जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी, जिसमें यात्रा पर रोक की गुहार लगाई जाएगी।धीरेन्द्र शास्त्री की 7 नवंबर से शुरू होने वाली 170 किलोमीटर लंबी पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक जाएगी, जो 16 नवंबर को समाप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here