राम नगर आर डब्लू ए ने किया प्रभात फेरी का स्वागत : दीपक शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिवस पर दुर्गा मंदिर से पिछले सात वर्षों से लगातार निकाली जा रही प्रभातफेरी का सफल आयोजन करने वाले प्रभातफेरी प्रमुख पंडित प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में शामिल होकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का आशीर्वाद लिया |
इस अवसर पर राम नगर आर डब्लू ए के कार्यालय पर प्रात: 5:30 बजे पहुँचने पर आर डब्लू ए के संस्थापक / अध्यक्ष दीपक शर्मा व महासचिव देवेंद्र पाल शर्मा ने प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया प्रात: काल के माहौल को भजनों व लोगों के उत्साह ने आनंदमय बना दिया दीपक शर्मा ने कहा पंडित प्रमोद शर्मा इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम में आर डब्लू ए उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, संजय शर्मा, हरिओम गुप्ता, परमानंद माहेश्वरी, राधे श्याम शर्मा, राम गोपाल गुप्ता, संदीप खेमका, विनय शर्मा, अन्नू पहलवान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई राम नगर आर डब्लू ए के समस्त पदाधिकारियों की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं कार्तिक मास में विशेष रुप से सैकड़ों लोग भाग लेते हैं पूरे महीने राम नगर दुर्गा मंदिर से रोज जो प्रभात फेरी निकाली जाती हैं
आज बड़े ही धूमधाम से बड़ी भव्यता के साथ प्रात: काल प्रभातफेरी, विशाल भजन लीला व भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई राधे राधे के जयकारों के साथ पूरा राम नगर और मानसरोवर पार्क की संगत भाव विभोर हो गई हम उनका हार्दिक आभार व्यक्त करतें हैं।



