Rajgarh drug racket: Drug smuggling racket busted in Rajgarh, drugs worth Rs 6 lakh recovered, three arrested

0
13

Rajgarh drug racket: राजगढ़ में ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, छह लाख की नशीली दवाएं बरामद, तीन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पचोर थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6.5 लाख रुपये मूल्य की अवैध नशीली दवाएं, इंजेक्शन, सिरिंज और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है। यह गिरोह लंबे समय से बिना लाइसेंस के नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था और मध्य प्रदेश के कई जिलों में इसका नेटवर्क फैला हुआ था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद स्विफ्ट कार (क्रमांक HR72B4066) में अवैध ड्रग्स की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन की तलाशी ली। जांच में कार से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और इंजेक्शन मिले। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहिद खान और साजिदा खान, निवासी कैथवाड़ा (राजस्थान) के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी की पहचान भी पुलिस ने कर ली है, जो राजस्थान से दवाएं लाने का काम करता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे में स्थित “राजस्थान मेडिकल” नामक प्रतिष्ठान से अवैध रूप से नशीली दवाएं और इंजेक्शन खरीदता था। बाद में इन्हें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता था। इस नेटवर्क में “राजस्थान मेडिकल” के संचालक हनीफ खान की भूमिका भी सामने आई है। राजगढ़ पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है और राजस्थान प्रशासन को पत्र भेजकर उस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पचोर थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता है। जिले में बढ़ते नशे के मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए थी। यह रैकेट युवाओं में फैलते नशे की लत का प्रमुख कारण था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लायरों की तलाश में जुटी है।
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके मोबाइल और दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। प्रशासन का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान अब और तेज किया जाएगा ताकि युवाओं को इस खतरनाक लत से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here