Marathi vs Hindi Row: राज ठाकरे का BJP सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा हमला: ‘समंदर में डूबो-डूबो कर मारेंगे’

0
35

Marathi vs Hindi Row: राज ठाकरे का BJP सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा हमला: ‘समंदर में डूबो-डूबो कर मारेंगे’

महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद अभी पूरी तरह थमा नहीं है। राज्य सरकार ने भले ही हिंदी को अनिवार्य करने का फैसला वापस ले लिया हो, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी और जुबानी जंग जारी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मीरा रोड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा पलटवार किया। ठाकरे का यह बयान अब राजनीतिक माहौल को और गरमा रहा है।

राज ठाकरे ने मंच से निशाना साधते हुए कहा कि जब भी मैं कुछ कहता हूं, तो वह मीडिया की हेडलाइन बन जाती है, लेकिन जब बीजेपी सांसद ने मराठियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, तब किसी ने उसकी चर्चा तक नहीं की। ठाकरे ने कहा, “बिहार के सांसद दुबे कह रहे थे कि हम मराठियों को पटक पटक कर मारेंगे। मैं निशिकांत दुबे को खुलेआम चैलेंज करता हूं — दुबे, तुम मुंबई आओ, हम तुम्हें समंदर में डूबो-डूबो कर मारेंगे।”

उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा, “एक बात समझ लो — तुम्हारी सरकार हो सकती है बंद कमरे में, लेकिन हमारी सरकार रास्तों पर है। अगर किसी ने मराठी भाषा या मराठियों को लेकर कुछ भी कहा, तो उसे सख्त जवाब मिलेगा। ऐसी भाषा के खिलाफ सड़कों पर ही न्याय होगा।” ठाकरे के इस उग्र तेवर ने सभा में मौजूद समर्थकों को झकझोर दिया और नारेबाजी तेज़ हो गई।

राज ठाकरे ने मराठी जनता को भी चेताया कि केवल प्रतिक्रिया देना काफी नहीं है, बल्कि जागरूक और सतर्क रहना ज़रूरी है। उन्होंने कहा, “आज कोई मामला उठता है, तब आप जागते हैं, फिर कुछ समय बाद सो जाते हैं। याद रखिए, सूखी ज़मीन पर कुछ नहीं उगता — वहां केवल खंडहर होते हैं, चट्टान नहीं। हमें चट्टान की तरह अडिग रहना होगा, तभी हमारी पहचान और सम्मान बचेगा।”

अपने संबोधन के दौरान राज ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के नागरिकों को राज्य के अस्तित्व और संस्कृति के पक्ष को पूरी तरह समझना चाहिए और किसी भी बाहरी दबाव के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। उनका इशारा यह था कि महाराष्ट्र में किसी अन्य राज्य की भाषा या राजनीतिक दबदबे को स्वीकार नहीं किया जाएगा, खासकर जब वह मराठी अस्मिता को ठेस पहुंचाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here