तिरंगा साइकिल यात्रा के कामयाबी के लिए आह्वान किया राज कुमार जैन नें
* रोहताश नगर में कांग्रेस की बैठक में डॉ,पी.के.मिश्रा भी पहुंचे
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बाबरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार जैन नें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के आह्वान पर आज़ादी के महापर्व पर बाबरपुर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित की जानी वाली तिरंगा साइकिल यात्रा को कामयाब बनाने का आह्वान किया |
श्री जैन रोहताश नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पांचाल द्वारा आयोजित मासिक बैठक को सबोधित कर रहे थे | बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पंडित मांगेराम भारद्वाज नें की | इस मौके पर जिला कांग्रेस के प्रभारी डॉ.पी.के.मिश्रा ,विधानसभा प्रभारी संजीव शर्मा किसान , ब्लाक प्रभारी अनवर सिद्दीकी प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट अश्वनी भारद्वाज भी मौजूद रहे |
इस मौके पर डॉ.पी.के.मिश्रा नें देवेन्द्र यादव के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा जबसे श्री यादव नें जिम्मेदारी संभाली है राजधानी में संगठन को काफी मजबूती मिली है लगातार बैठकों का दौर खासतौर से मासिक बैठक बहुत उपयोगी साबित हो रही हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिल रहा है | श्री मिश्रा नें चार अगस्त को दिल्ली विधानसभा पर होने वाले प्रदर्शन को कामयाब बनाने का आह्वान किया |

बैठक में , देवानंद चौधरी , आरिफ भाई ,रविन्द्र कुमार कुमार गौतम,नवीन चन्द्रा,प्रदीप शर्मा, ,राजेश कपूर. नरेश कुमार शर्मा जेएस कटारिया , महेश कटारिया जवाहर सिंह कुशवाहा, रामकिशन पांचाल, , निमेष गुप्ता नाथूराम, रामदास नेताजी पवन कुमार , विपिन दिकिया नवीन चंद्र जेपी गर्ग पीतांबर जोशी राजवीर सिंह रामकिशन पांचाल जगबीर हसन राम ठाकुर इनके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण सदस्य गण उपस्थित रहे जिसमें बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा आने वाली 15 तारीख को साइकिल तिरंगे यात्रा का बड़े स्तर पर आयोजन होने जा रहा है राजकुमार जैन ने कहा यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी इसमें सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पंचाल ने कहा कि हमें जो भी कार्य प्रदेश या जिला अध्यक्ष देगा वह कार्य हम बड़ी ईमानदारी और मेहनत से करेंगे
इस अवसर पर डॉक्टर पीके मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया और कहा आज राहुल गांधी जी देश की जनता के लिए संसद में बात रख रहे हैं कांग्रेस पार्टी गरीबों के उत्थान के लिए महिलाओं के उत्थान के लिए युवाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है इस अवसर पर अश्वनी भारद्वाज ने कहा की रोहतास नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपना कार्य बड़ी ईमानदारी और मेहनत से कर रही है |



