दिल्ली में बरसात नें फिर दिखाया ट्रिपल इंजन सरकार को आईना : विपिन शर्मा
* एक बार फिर से डूबती दिखी दिल्ली
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : ट्रिपल इंजन सरकार की लापरवाही एक बार से दिल्ली की जनता पर भारी पड़ी ,बरसात के पानी नें फिर से दिल्ली को जलमग्न किया लोग घंटो जाम में फंसते नजर आये और बेशर्म ट्रिपल इंजन की सरकार एक बार फिर से बेबस नजर आई | यह कहना है रोहताश नगर के पूर्व विधायक विपिन शर्मा का |
विपिन शर्मा कहते हैं ट्रिपल इंजन सरकार की बेशर्मी की भी हद है हर बरसात के बाद रटा रटाया एक ही जवाब अगली बरसात में पानी नहीं भरेगा लेकिन तीन दिन बाद फिर दिल्ली जलमग्न नजर आती है क्योंकि दिल्ली की सरकार धरातल पर उतर कर जलभराव को रोकने के कोई इंतजाम नहीं करती और पूर्व में की गई गलतियों से सबक भी नहीं लेती |
दिल्ली में आज रात और सुबह हुई बरसात नें ने सुंदर दिल्ली का असली चेहरा सामने ला दिया | सड़कों पर टूटे पेड़, क्षतिग्रस्त घर और जलजमाव वाले पानी में डूब रही गाड़ियां ने दिल्ली की असलियत सामने आ गई| करीब 11 साल के बाद दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हुआ है. पहले लोगों को अरविंद केजरीवाल से उम्मीदें थी, पूरा न कर सके तो उनको बेदखल कर भाजपा की सरकार लाई गई | केजरीवाल के सत्ता से जाने के बाद दिल्ली की जनता भाजपा से उम्मीदें लगाए बैठी थी लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया | और लोग अब भाजपा सरकार को भी कोसने लगे हैं उन्हें कांग्रेस वाली दिल्ली की याद आने लगी है | विपिन शर्मा कहते हैं दिल्ली में हुई बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई |
दिल्ली समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है| नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद की सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है | इसी कारण दिल्ली मेट्रो की विश्वविद्यालय और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन सेवाएं भी भारी बारिश के कारण बाधित हुई हैं, जिससे पीक आवर में सैकड़ों लोग स्टेशनों पर फंस गए | वैसे तो दिल्ली के ज्यादातर इलाके जलभराव से जूझते दिखे लेकिन यमुनापार के प्रीत विहार,विकास मार्ग झील,मयूर विहार,यमुना विहार,भजनपुरा ,वजीराबाद रोड पर जलभराव के चलते वाहनों का लम्बा जाम देखने को मिला | विपिन शर्मा कहते हैं ट्रिपल इंजन की सरकार केवल खोखले वादे करती है जमीन पर उतरकर कोई काम नहीं किया जाता |



