Raebareli Dalit Murder: रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी और खड़गे का BJP सरकार पर निशाना, बोले – ‘यह इंसानियत और संविधान की हत्या है’
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 38 वर्षीय दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या को लेकर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। दोनों नेताओं ने इस घटना को न सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या बताया, बल्कि इसे “इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह देश के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ एक शर्मनाक अपराध है।
राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे दलित समुदाय और भारत के संविधान की आत्मा पर हमला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब — हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है और जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दलितों और हाशिए पर खड़े वर्गों के खिलाफ बढ़ती हिंसा समाज के लिए बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि “संविधान हर नागरिक को समानता का अधिकार देता है, लेकिन रायबरेली जैसी घटनाएं बताती हैं कि शासन व्यवस्था कितनी असंवेदनशील हो चुकी है। यह दलित समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा के खिलाफ अपराध है।”
दोनों नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि देश में लगातार दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर हिंसा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हाथरस, उन्नाव, रोहित वेमुला, पहलू खान और अखलाक की हत्याएं इस बात का सबूत हैं कि समाज में असहिष्णुता और नफरत का माहौल गहराता जा रहा है। राहुल गांधी और खड़गे ने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से भीड़ द्वारा हत्या, बुलडोजर न्याय और नफरत भरी राजनीति आम हो गई है।
नेताओं ने कहा कि “हिंसा किसी सभ्य समाज की पहचान नहीं हो सकती। हरिओम की हत्या हमारी सामूहिक नैतिकता पर सवाल उठाती है। सत्ता का मौन और प्रशासन की निष्क्रियता इस अपराध की सबसे बड़ी जिम्मेदार है।”
मामले की जांच में सामने आया है कि हरिओम वाल्मीकि को स्थानीय लोगों ने ‘ड्रोन चोर’ होने के संदेह में पकड़ लिया था। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैली थीं कि लोग ड्रोन का इस्तेमाल कर चोरी कर रहे हैं। गुस्साई भीड़ ने बिना पुष्टि के हरिओम को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाए। उन्होंने कहा कि देश में कानून का शासन तभी बहाल हो सकता है जब सत्ता पक्ष जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर न्याय की रक्षा करे।



