प्रवेश शर्मा फिर से बने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदन के पूर्व नेता तथा स्थायी समिति के पूर्व चेयरमैन प्रवेश शर्मा को एक बार फिर से दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन डीडीसीए का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है | प्रवेश शर्मा नें कहा दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन जेटली अथक प्रयास के द्वारा उन्हें पुनः दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन,डीडीसीए का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है | प्रवेश शर्मा नें रोहन जेटली तथा उन तमाम लोगो का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उनकी नियुक्ति में सहयोग दिया |
प्रवेश शर्मा कहते है उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वे पूरी मेहनत एवं लगन से पूरा करेंगे तथा अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे | उल्लेखनीय है प्रवेश शर्मा को इससे पूर्व भी दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन डीडीसीए में डायरेक्टर रहे हैं | प्रवेश शर्मा की नियुक्ति पर राजधानी दिल्ली के अनेक लोगो तथा खेल प्रेमियों नें उन्हें व्यक्तिगत तथा सोशल मिडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रवेश शर्मा इस पद के लिए सबसे बेहतर चयन है |

मुहीम सोसायटी के अध्यक्ष पत्रकार अश्वनी भारद्वाज नें कहा प्रवेश शर्मा यमुनापार की शान है वे सभी लोगो को साथ लेकर चलते हैं यहाँ तक की अपनी विपक्षी पार्टियों के लोगो के सुख-दुःख में भी साथ खड़े रहते है और उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं | उन्होंने कहा जब श्री शर्मा पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष थे उन्होंने जनहित में बड़े काम किये |
मंडोली रोड मार्किट एसोसिएशन की प्रधान बिन्नी वर्मा तथा सन्गठन मंत्री मुकेश पांचाल नें भी प्रवेश शर्मा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए उन्हें जमीनी नेता बताया और उनके उज्ज्वल भविष की कामना की | राम नगर आर.डब्लू.ए.के संस्थापक संरक्षक दीपक शर्मा नें भी प्रवेश शर्मा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा उनकी एसोसिएशन जब कभी भी किसी सामाजिक कार्य के लिए उनके पास पहुंची उन्होंने हमेशा उस कार्य को कराया श्री शर्मा की पुनर्नियुक्ति से निश्चित रूप से दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन डीडीसीए प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी |



