Green Delhi-Clean Delhi: पीएम मोदी ने 11 हजार करोड़ की सौगात दी, दिल्लीवासियों को मिली बड़ी राहत

0
24

Green Delhi-Clean Delhi: पीएम मोदी ने 11 हजार करोड़ की सौगात दी, दिल्लीवासियों को मिली बड़ी राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त 2025) को राजधानी दिल्ली को दो बड़े नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। उन्होंने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। कुल 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे एनसीआर के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

नए कॉरिडोर के खुलने से सिंघु बॉर्डर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे तक पहुंचने में अब सिर्फ 40 मिनट लगेंगे। पहले यही सफर दो घंटे में पूरा होता था। पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका के नाम पर रखा गया है और आज का कार्यक्रम जन्माष्टमी के उत्सव के बीच हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद द्वारका की धरती से आते हैं और इसलिए यह माहौल उन्हें कृष्णमय महसूस करा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त का महीना हमेशा आजादी और क्रांति की भावना से भरा होता है और इसी माहौल में आज दिल्ली विकास की नई क्रांति की साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II से दिल्ली-गुरुग्राम और पूरे एनसीआर के लोगों को सीधा लाभ होगा। दफ्तर, फैक्ट्री और व्यापारिक केंद्रों तक आना-जाना बेहद आसान होगा। इससे उद्योगों और किसानों दोनों को विशेष फायदा होगा और यातायात जाम की समस्या भी काफी हद तक कम होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ सड़क और एक्सप्रेसवे ही नहीं, बल्कि पर्यावरण को सुधारने के लिए भी लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा ने यमुना नदी की सफाई के अभियान को गति दी है। अब तक यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन सिल्ट हटाई जा चुकी है।

इसके अलावा, दिल्ली में ई-बसों का बेड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि राजधानी की सड़कों पर अब तक 650 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जा चुकी हैं और भविष्य में यह संख्या 2000 से भी ज्यादा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास “ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली” के मंत्र को और मजबूत करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और आधुनिक दिल्ली देंगे।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ यातायात और व्यापार को गति देंगे, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी बेहतर बनाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में दिल्ली देश के विकास और आधुनिक शहरी ढांचे की मिसाल बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here