Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री मोदी ने दी बंगलूरू को येलो लाइन मेट्रो और तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू को परिवहन के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया और बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे एचएएल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे केएसआर बंगलूरू स्टेशन गए, जहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को फ्लैग ऑफ किया।
इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअली अमृतसर-कटरा और नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी रवाना किया। इसके बाद पीएम मोदी आरवी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने येलो लाइन का औपचारिक उद्घाटन किया और इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की। इसके साथ ही उन्होंने आईआईआईटी बंगलूरू में मेट्रो फेज-3 (ऑरेंज लाइन) की आधारशिला भी रखी।
जानकारी के मुताबिक, 19.15 किलोमीटर लंबी येलो लाइन मेट्रो में कुल 16 स्टेशन हैं और इसे बनाने में 5,056.99 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह मेट्रो लाइन बंगलूरू के विभिन्न प्रमुख इलाकों को आपस में जोड़ेगी और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में मदद करेगी। वहीं, मेट्रो फेज-3 (ऑरेंज लाइन) 44.65 किलोमीटर लंबी होगी और इस पर 15,611 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन नई परियोजनाओं से न केवल बंगलूरू में परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आधुनिक परिवहन व्यवस्था भारत के विकास के इंजन को गति देगी और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगी।



