फिट इंडिया अभियान की बुलंदी के लिए 13 से 64 साल तक की उम्र के लोगों ने बहाया पसीना : हर्ष मल्होत्रा

0
59
हर्ष मल्होत्रा
फिट इंडिया अभियान की बुलंदी के लिए 13 से 64 साल तक की उम्र के लोगों ने बहाया पसीना : हर्ष मल्होत्रा

फिट इंडिया अभियान की बुलंदी के लिए 13 से 64 साल तक की उम्र के लोगों ने बहाया पसीना : हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री व पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि फिट इंडिया – हिट इंडिया अभियान को सफलता की बुलंदियों पर ले जाने के लिए वार्ड स्तर तक हर वर्ग के 13 से 64 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभाशाली प्रत्येक खिलाड़ी को जोड़ने का प्रयास किया गया । इस मुहिम में ” सांसद खेल महोत्सव ” एक बड़े मंच का काम करेगा ।

हर्ष मल्होत्रा ने उक्त विचार पूर्वी दिल्ली स्थित खेल गांव अक्षरधाम स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ-साथ अन्य स्थानों में 6 नवम्बर से शुरू हुई वालीबॉल ,टेबल टेनिस,कबड्डी , एथलेटिक्स व फुटबॉल जैसे खेलों की प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतियोगियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा ,विजेंद्र धामा ” सांसद खेल महोत्सव ” के सह संयोजक सुंदर चौधरी, जितेन्द्र डेढा, एथलेटिक्स प्रतियोगिता के संयोजक पवन शर्मा व सह संयोजक भाजपा शाहदरा जिले अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन जैन और एथलेटिक्स कोच जसविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे ।

हर्ष मल्होत्रा ने यह भी बताया कि खेल महोत्सव खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने , प्रतिभा निखारने के साथ ही ग्रासरूट लेवल की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा मंच बनेगा। क्योंकि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य देश में खेल और खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देना ,युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना व फिट इंडिया हिट इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। ज्ञात रहे इस कार्यक्रम के जरिए देश में सामुदायिक एकता का संदेश देना ,ग्रास रूट स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें तलाशना एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें पहचान दिलाना है ।

मंत्री जी ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बताया कि 13 वर्ष तक की आयु की महिलाओं की दौड़ में प्रथम स्थान अनुष्का, द्वितीय स्थान श्रुति सिंह, तीसरा स्थान वैष्णवी ने लिया जबकि पुरुषों की 18 वर्ष आयु वर्ग में पहला स्थान सुदित, दूसरा स्थान विदित व तीसरा स्थान तेजस जैन ने लिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सह संयोजक एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शाहदरा जिलाध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि 200 मी की 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 64 वर्षीय रमेश नेगी ने पहला स्थान प्राप्त करके दिखाया कि खेलों में आयु कोई मायने नहीं रखती , 100 मी की महिलाओं की अन्य दौड़ में प्रथम स्थान काजल, दूसरा स्थान याशिका व तीसरा स्थान जाह्नवी कुमारी ने प्राप्त किया एक अन्य 18 से 30 वर्ग आयु की महिलाओ की 100 मी दौड़ में प्रथम स्थान टीना दूसरा खुशबु व तीसरा स्थान आंकाक्षा ने प्राप्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here