मंडोली रोड की सजावट देखने आते हैं दूर-दूर से लोग : बिन्नी वर्मा

0
28

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर खरीददारी
-हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली ,धनतेरस के मौके पर राजधानी दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली लोग सुबह से ही खरीदारी में जुटे रहे और देर रात तक लोगो नें खासतौर से महिलाओं नें जमकर खरीददारी की | बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली तो वहीं झाड़ू की दुकानों परअच्छी खासी भीड़ देखी गई | यमुनापार के बाज़ार भी सजे दिखे | मंडोली रोड की बात ही अलग है | मंडोली रोड मार्केट में तो त्योहार की चहल-पहल ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया | करीब डेढ़ किलोमीटर में फैली मार्किट का नजारा देखते ही बनता था | मार्किट एसोसिएशन की अध्यक्ष बिन्नी वर्मा जिनकी खुद की आभूष्ण की दुकान है धनतेरस के चलते उनकी दुकान में भी भीड़ जुटी थी बावजूद इसके मार्किट की प्रधान होने के नाते मार्किट के दौरे पर भी निकली और सजावट सिस्टम की निगरानी की | बिन्नी वर्मा नें बताया इस बार पिछले कुछ सालों की तुलना में मार्किट में ज्यादा रौनक है | इसकी वजह बताते हुए बिन्नी वर्मा नें कहा जीएसटी.ड्रोन सुधार के बाद बाजारों में हलचल बढ़ी है और दुकानों पर बिक्री भी बढ़ी है | मार्किट के कोषाध्यक्ष अमर गोयल नें बताया धनतेरस पर खरीदारी को शुभ माना जाता है. लोग इस दिन सोना-चांदी, बर्तन, झाड़ू और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं | उन्होंने बताया मंडोली रोड मार्केट में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ जुटी जो शाम होते-होते और ज्यादा बढती गई | दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान हैं, क्योंकि पिछले कुछ साल की तुलना में इस बार बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. सुबह से ही ग्राहक आ रहे हैं, झाड़ू और बर्तन की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है | मार्किट के सन्गठन मंत्री मुकेश पांचाल नें बताया उन्हें धनतेरस पर दुकानदारी से फुर्सत ही नहीं मिली | मुकेश पांचाल कहते हैं मंडोली रोड मार्किट की सजावट इतनी शानदार होती है कि आसपास के कालोनियों के लोग तो इस मार्किट की सजावट का नजारा ही देखने आते है जिसके चलते मार्किट में चहल-पहल तो बढती है है खरीददारी भी बढती है | रेडीमेड कारोबारी राहुल घई नें बताया इस बार उनकी सेल पिछले सालों से ज्यादा रहने की उम्मीद है दिवाली पर ज्यादातर लोग अपने बच्चों के लिए नये कपड़े खरीदते हैं लिहाजा बर्तन ,सोने चांदी के बाद कपड़ों की खरीददारी पर लोग ज्यादा खर्च करते हैं | शैलेंद्र भारद्वाज लल्ले कहते हैं धनतेरस पर खरीदारी शुभ मानी जाती है | इसलिए लोगो नें जमकर खरीदारी की |बाजारों में सजे दीपक, झालरें और सजावटी सामान त्योहार की चमक को और बढ़ा रहे हैं | महिलाएं खास तौर पर पीतल, चांदी और स्टील के बर्तनों की खरीदारी कर रही हैं | वहीं बच्चे नए खिलौने और सजावट का सामान खरीदते नजर आ रहे हैं. धनतेरस पर खरीदारी तो करनी ही होती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here