लोग याद कर रहे हैं शीला दीक्षित सरकार को : रूबल सक्सेना

0
27
रूबल सक्सेना
लोग याद कर रहे हैं शीला दीक्षित सरकार को : रूबल सक्सेना

लोग याद कर रहे हैं शीला दीक्षित सरकार को : रूबल सक्सेना

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली में उपचुनाव 30 नवंबर को होने जा रहे हैं यह चुनाव 12 वार्डों में होने जा रहे हैं सभी वार्डों में प्रचार के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष विधायक पूर्व विधायक ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रचार कर रहे हैं ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस कार्यकर्ता की मेहनत रंग लाएगी और उपचुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत कर अपने वार्डों में कार्य करने में कामयाब होगी | यह कहना है यमुना विहार ब्पिलाक कांग्छरेस के सचिव रूबल सक्सेना का |

रूबल सक्सेना कहते हैं 12 वर्षों से दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है सिर्फ प्रचार किया काम नहीं किया, दिल्ली की जनता आज भी प्रदूषण से परेशान है लोगों का दम घुट रहा है जिस कारण खांसी घर-घर में हो रही है और अस्पतालों के चक्कर लगाए जा रहे हैं परंतु अस्पतालों में मरीजों की चादर की ड्रेस कोड के रंग बदले हैं परंतु स्वास्थ्य सिस्टम मजबूत नहीं हुआ है |

आज भी यमुनापार के अस्पतालों में यदि जाकर देखा जाए तो अस्पतालों में गंदगी भरमार है शौचालय की हालत खराब है, जगह-जगह गुटके तथा पान की पीक पड़ी रहती है ऐसा करने वालों को रोकने वाला कोई नहीं होता अस्पतालों के कोनों में कबाड़ जमा है जिसके चलते मच्छर पनपते हैं ज्यादातर मरीजों डेंगू जैसी बीमारियां उत्पन्न होती हैं अस्पतालों में पूरी मात्रा में दवाई नहीं मिलती दवाइयां का पर्चा लिखकर थमा दी जाती है, और गरीब लोग बाजार में दवा खरीदने में मजबूर होते हैं ज्यादातर अस्पतालों में जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है छोटी-मोटी जांच के लिए भी लंबी-लंबी लाइन लगा दी जाती है मजबूरन लोगों को बाजार से जांच करानी पड़ती है दिल्ली की जनता सरकार बदलना चाहती है दिल्ली की जनता आज भी कांग्रेस की शीला दिक्षित्त सरकार के कार्यों को सराहना करती है ओर याद करती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here