IND A vs PAK A: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, सदाकत की 79* रन की तूफानी पारी से भारत 8 विकेट से मात

0
12
pakistan-beat-india-india-a

IND A vs PAK A: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, सदाकत की 79* रन की तूफानी पारी से भारत 8 विकेट से मात

एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में रविवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत A और पाकिस्तान A के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया। मैच का परिणाम एकतरफा रहा, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ माज सदाकत ने अपनी नाबाद 79 रनों की विस्फोटक पारी से पूरी तरह मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया।

भारत की कमजोर शुरुआत और 136 पर ढेर
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। भारत A की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत रही। प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत तो अच्छी करने की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर में ही प्रियांश 10 रन बनाकर आउट हो गए।
पहले 5 ओवर तक भारत का स्कोर 40/1 था, लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।

नमन धीर ने 20 गेंदों में 35 रन बनाकर वैभव का अच्छा साथ दिया, लेकिन 9वें ओवर में उनके आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
10वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी भी 45 रन बनाकर चलते बने। उनके 28 गेंदों के धुआंधार पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
इसके बाद भारतीय मध्यक्रम बिखर गया। 13वें ओवर में जितेश शर्मा (5) और 14वें ओवर में आशुतोष आउट हो गए।
नेहाल वढेरा 8 रन बनाकर 15वें ओवर में पवेलियन लौटे, जबकि 17वें ओवर में रमनदीप भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
आखिरकार 19वें ओवर में भारत की पूरी पारी 136 पर सिमट गई। पाकिस्तान की सटीक गेंदबाजी और फील्डिंग ने भारत को तेज़ रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।

सदाकत की धुआंधार बैटिंग, पाकिस्तान ने 14 ओवर में ही चेज़ किया
137 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत तेज़ रही। मोहम्मद नईम और माज सदाकत की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तेज़ रन जोड़े। छठे ओवर में नईम 14 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक पाकिस्तान मज़बूत स्थिति में था।

दूसरे छोर पर सदाकत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा।
10वें ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका जरूर लगा जब यासिर खान 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सदाकत का बल्ला नहीं रुका।
उन्होंने सिर्फ 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन ठोके और पाकिस्तान को 14वें ओवर में ही जीत दिला दी।

सदाकत की पारी इस मैच की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई। भारत के गेंदबाजों के पास उनके खिलाफ कोई जवाब नहीं दिखा।

मैच का निचोड़
– भारत A 19 ओवर में 136 पर ऑल आउट
– पाकिस्तान A ने लक्ष्य 14 ओवर में 8 विकेट से हासिल किया
– सदाकत: 79* रन (7 चौके, 4 छक्के)
– वैभव: 45 रन (भारत के सर्वोच्च स्कोरर)

यह मुकाबला पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी और भारत की कमजोर मध्यक्रम का साफ़ उदाहरण बनकर सामने आया। टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए भारत को बैटिंग में सुधार करना होगा, जबकि पाकिस्तान के लिए यह प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here