Odisha Minor Girl Death: पुरी की 15 वर्षीय नाबालिग को जिंदा जलाने की घटना ने ली जान, दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान तोड़ा दम
ओडिशा के पुरी जिले में मानवता को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को 19 जून को तीन अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर घेरकर आग के हवाले कर दिया था। इस भयावह हमले में 75 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी लड़की ने शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आखिरी सांस ली।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता को पहले भुवनेश्वर के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एयरलिफ्ट करके राष्ट्रीय राजधानी स्थित AIIMS दिल्ली लाया गया। वहां शाम 4:20 बजे उसे बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक के बर्न ICU में एडमिट किया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। डॉक्टरों ने लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखते हुए विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
एम्स दिल्ली द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि पीड़िता को बर्न ICU में रखा गया था और विशेषज्ञों की टीम उसकी निगरानी कर रही थी। उसे गंभीर हालत में लाया गया था और लगातार मेडिकल सपोर्ट दिए जाने के बावजूद उसने शनिवार को दम तोड़ दिया।
इस अमानवीय कृत्य ने न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं और नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला अब राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा और चिंता का विषय बन गया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीड़िता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मैं बालांग क्षेत्र की बेटी की मृत्यु से स्तब्ध हूं। हमने सरकार स्तर पर हर संभव प्रयास किए और AIIMS दिल्ली की मेडिकल टीम ने 24 घंटे उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”



