Romil Bohra Encounter: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात गैंगस्टर रोमिल बोहरा, शांतनु मर्डर केस में था वांछित
नई दिल्ली, 24 जून 2025 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर रोमिल बोहरा को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। रोमिल पर हत्या और जबरन वसूली के कई संगीन मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में था। यह मुठभेड़ दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास डेरा मंडी इलाके में हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, रोमिल बोहरा हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला था और काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय सदस्य था। हाल ही में वह 14 जून को कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था। शांतनु हरियाणा के 12 जिलों में शराब कारोबार करता था और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या गैंग की आपराधिक साजिश का हिस्सा मानी जा रही थी।
इतना ही नहीं, रोमिल बोहरा पर पिछले वर्ष यमुनानगर में चार लोगों की सामूहिक हत्या का आरोप भी है। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस लगातार सक्रिय थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। 24 जून की सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हरियाणा पुलिस से गुप्त सूचना मिली कि रोमिल दिल्ली-हरियाणा सीमा पर देखा गया है। इसके बाद काउंटर इंटेलिजेंस और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने डेरा मंडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
मुखबिर की पहचान के बाद जैसे ही पुलिस ने रोमिल को पकड़ने की कोशिश की, उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिसमें रोमिल को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी, एसआई प्रवीण और एसआई रोहन भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि रोमिल दिल्ली में भी एक आर्म्स एक्ट मामले में वांछित था और कई अपराधों में उसकी सक्रिय भूमिका रही है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, जबरन वसूली जैसे कई संगीन धाराओं में केस दर्ज थे।



