Noida Police Action: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ई-कॉमर्स कंपनी से माल चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो प्रिंटर और लैपटॉप बरामद

0
15

Noida Police Action: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ई-कॉमर्स कंपनी से माल चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, दो प्रिंटर और लैपटॉप बरामद

नोएडा। पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी से चोरी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बीस दिन पहले ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजे जा रहे माल को ट्रक सहित गायब कर दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने लगातार जांच जारी रखी और आखिरकार रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर नाले की पटरी से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए दो प्रिंटर और एक लैपटॉप बरामद किया है। यह माल एक ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम से चोरी हुआ था।

ट्रक लेकर फरार हुआ चालक, खाली मिला वाहन
पुलिस के अनुसार, यह मामला नोएडा स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी के किलर्टस्टोर से शुरू हुआ था। फरीदाबाद सेक्टर-21 निवासी मामचंद स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं और उनके ट्रक फ्लिपकार्ट के स्टोर से माल ढुलाई के लिए लगे हुए थे। 9 अक्टूबर को बुलंदशहर के शहबाजपुर दौलत निवासी चालक दीपक कुमार ने दिल्ली द्वारका स्थित किलर्टस्टोर से ग्रेटर नोएडा के लिए ट्रक में माल लोड किया था, लेकिन वह निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। बाद में जब वाहन की तलाश की गई तो ट्रक ओखला बर्ड सेंचुरी के पास खाली अवस्था में मिला। ट्रक की सील टूटी हुई थी, डिजिटल लॉक तोड़ा गया था और सारा माल गायब था। साथ ही दीपक का मोबाइल फोन भी बंद मिला।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, नाले की पटरी से धरे गए बदमाश
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी में शामिल तीन आरोपी नाले की पटरी के पास देखे गए हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी अनूप, राहुल गुप्ता और नेव सराय निवासी यश गुप्ता के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से चोरी किए गए दो प्रिंटर, एक लैपटॉप और तीन अवैध चाकू बरामद किए गए।

दिल्ली में पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अनूप और यश गुप्ता के खिलाफ दिल्ली में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी में फरार ट्रक चालक दीपक कुमार की भूमिका कितनी अहम थी और वह वर्तमान में कहां छिपा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में गिरोह के बाकी सदस्यों और चोरी किए गए माल की सप्लाई चेन का भी खुलासा हो सकता है।

पुलिस ने जताई सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि यह संगठित अपराध में शामिल गैंग का हिस्सा प्रतीत होता है, जो ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को निशाना बनाता था। पुलिस सभी संबंधित जगहों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही फरार चालक सहित पूरे गिरोह को बेनकाब किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here