Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाला हाजी अनवर गिरफ्तार, पुलिस ने चंद घंटों में भेजा सलाखों के पीछे
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाला शख्स अब कानून के शिकंजे में आ चुका है। पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले हाजी अनवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में बवाल मच गया। हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
विवाद बढ़ने के बाद योग साधना के प्रमुख यशवीर महाराज ने इस हरकत पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं और इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और कुछ ही घंटों के भीतर हाजी अनवर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ देशद्रोह समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने साफ किया कि देशविरोधी गतिविधि करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे और कानून का मखौल उड़ाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल हाजी अनवर से पूछताछ जारी है और उसके अन्य संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था बहाल हो गई है और लोगों में संतोष का माहौल है।



