मिस्टर दिल्ली  बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
161
मिस्टर दिल्ली  बॉडी बिल्डिंग
मिस्टर दिल्ली  बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित

मिस्टर दिल्ली  बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मिस्टर दिल्ली 2025 दिल्ली बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन  द्वारा मिस्टर दिल्ली  बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता  का अम्बेडकर कॉलेज में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल सीपी दिल्ली पुलिस राजेन्द्र  सिंह सागर एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा एसीपी विजय नागर विधायक पवन शर्मा डीडीसी डायरेक्टर प्रवेश शर्मा  जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद  शाहदरा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अरुण शर्मा. रेलवे चीफ कोच सरदार बलबीर सिंह सुनील वालिया अनिल वालिया दलीप मैंडीस जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की |

और ओवरऑल चैंपियन मिस्टर दिल्ली का खिताब कपिल ने हासिल किया नकद इक्कीस हजार रुपये गोल्ड मेडल दिया गया | ऐसे ही सभी लोगों ने पचपन किलो से लेकर सौ किलो गोल्ड पाया | जिसमें 55 किलोग्राम  की कैटेगरी में रविकुमार 60 केजी .की कैटेगरी में रविकुमार 65 केजी. की कैटेगरी में यासीन 70 केजी  की कैटेगरी में साजिद मलिक 75 केजी की कैटेगरी में कपिल 80 केजी  की कैटेगरी में मोहम्मद आमिर 85 केजी   की कैटेगरी में मोहम्मद अली और 90-100 केजी  की कैटेगरी में रवि कुमार को गोल्ड मेडल के साथ 5100 रुपुए का इनाम दिया गया |

कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह वैभव शर्मा नियाज अहमद विनीत शर्मा राजबीर सिंह असल मलिक दलीप  भाई लोगों ने निर्णायक की भूमिका निभाई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here