Mirzapur Accident: मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दो की मौत, छह गंभीर

0
18

Mirzapur Accident: मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दो की मौत, छह गंभीर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण सगाई समारोह से लौट रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब एक दर्जन लोग सवार थे और सभी एक सगाई कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। घटना शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे हुई। बताया जा रहा है कि जैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, ट्रॉली में बैठे लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

राजगढ़ थाना प्रभारी (SHO) दया शंकर ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 50 वर्षीय शंकर लाल और 15 वर्षीय संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

SHO ओझा के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था और संभवतः चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे खड़ी ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here