हर जिले में मिनी सचिवालय से मिलेगी जनता को बड़ी राहत : पुनीत शर्मा
* एक ही छत्त के नीचे हुआ करेगा लोगो की समस्याओं का समाधान
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली ,दिल्ली सरकार आम जन मानस की समस्याओं के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के हर जिले में मिनी सचिवालय बनाने जा रही है ताकि लोगो को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़े और उन्हें अपने घरों के पास ही जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध हो सके | यह कहना है उत्तर पूर्वी जोन वार्ड कमेटी के चेयरमैन पुनीत शर्मा का | पुनीत शर्मा कहते हैं रेखा गुप्ता सरकार जनहित में लगातार निर्णय ले रही है और इस निर्णय दिल्ली के लाखों लोगो को फायदा मिलेगा उनके जरूरी उनके घरो के पास एक ही छत्त के नीचे हो जाया करेगें |
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी 11 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर दिल्ली की विकास योजनाओं व अन्य मुद्दों पर बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जन की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर जिले में एक मिनी सचिवालय जरूरी है साथ ही सरकार यह भी चाहती है कि हर जिले में एक गौशाला भी बने. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वतत्रंता दिवस को लेकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में तिरंगों के वितरण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने डीएम के काम को सराहा और उनकी समस्याएं भी सुनीं, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जनहित को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए |
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है, इसलिए सरकार चाहती है कि दिल्ली के हर जिलें में एक मिनी सचिवालय स्थापित किया जाए, ताकि लोगों को अलग-थलग बने सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को यह भी निर्देश जारी किए कि सभी जिलों में गौशालाओं की स्थापना के लिए उचित भूमि को चिन्हित किया जाए | पुनीत शर्मा कहते हैं हर जिले में मिनी सचिवालय बनने से लोगो को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए केवल एक ही छत्त के नीचे समाधान मिल जाया करेगा जिससे उनके समय के साथ-साथ आवागमन पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी |



