मिशन फिटनेस के प्रयास से कृष्णा नगर में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित : गुरमीत सूरा
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : ठंढ के मौसम मे जहाँ लोग ज्यादा बीमार हो रहे है, यही मौका है जनता की सेवा करने का, उनका साथ देने का, उनका ध्यान रखने का, इसी संकल्प के साथ “मिशन फिटनेस” के प्रयास से कृष्णा नगर के शिवपुरी एक्सटेंशन मे एक मेगा हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बीपी शुगर, आँखों का, दांतों का, किडनी स्टोन, प्रोस्ट्रेट एंलार्जेमेंट, यूरिनरी इन्फेक्शन जांच व परामर्श निशुल्क किये गए, संस्था के सभी पदाधिकारी सुरिंदर सेठी, गौरव पल सिंह, हर्ष पल सिंह (रूबल) , कुलविंदर सिंह (राजन), अब्दुल, मनप्रीत सिंह सभरवाल के बहुमूल्य प्रयासों से व समस्त डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से आयोजित कैंप मे सभी ज़रूरत मंद लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया समय समय पर संस्था द्वारा ऐसे कैम्प्स का व अन्य जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है, मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाज सेवक डॉ गुरमीत सिंह सूरा जी ने कहा की संस्था के प्रयास मानव कल्याण हेतु है ये सभी पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं समाज मैं इनकी मुहीम को सभी को बढ़ चढ़ कर आगे बढ़ाना चाहिए।
गुरमीत सिंह सूरा जी ने सभी का धन्यवाद कर इस नेक मुहिम को जारी रखने और अपने पुरे सहयोग का वादा किया, साथ ही साथ उन्होंने बताया की उनका प्रयास है की आने वाले समय मे कृष्णा नगर अंतर्गत और भी जगह जनकल्याण के ऐसे नेक काम किये जाएं, और जनता को उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाया जाये, कृष्णा नगर में कोई अस्वस्थ न रहे सभी स्वस्थ हों खुशहाल हों ।