Lucknow STF Action: लखनऊ में STF का बड़ा एक्शन: ₹80 लाख की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी सिंडिकेट का खुलासा

0
14

Lucknow STF Action: लखनऊ में STF का बड़ा एक्शन: ₹80 लाख की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी सिंडिकेट का खुलासा

लखनऊ में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोसाईगंज इलाके में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान STF ने दो तस्करों मोहम्मद मुजीब और मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से करीब ₹80 लाख मूल्य की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि मुजीब लखनऊ के लालबाग स्थित अपने घर में ही खतरनाक रसायनों का उपयोग कर यह ड्रग्स तैयार करता था, जिसे बाद में विभिन्न शहरों में सप्लाई किया जाता था।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी वाराणसी स्थित एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थे, जिसे अभय सिंह नाम के तस्कर द्वारा संचालित किया जाता था। अभय सिंह पहले से ही मुंबई पुलिस की गिरफ्तारी के बाद जेल में है, लेकिन उसके नेटवर्क अब भी सक्रिय थे। मुकेश सिंह इस गिरोह में कैरियर की भूमिका निभाता था और ड्रग्स सप्लाई के लिए विभिन्न शहरों में आवागमन करता था।
STF अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपी वाराणसी में बड़ी डील करने जा रहे थे, तभी उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जब्त की गई ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहद महंगी और खतरनाक मानी जाती है, जिसका उपयोग युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है।

कार्रवाई के बाद STF ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला था और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। मौजूदा गिरफ्तारी के आधार पर STF पूरी गैंग की पहचान और नेटवर्क के सफाए में जुट गई है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और बड़ी गिरफ्तारी की उम्मीद है, जिससे प्रदेश में नशे के कारोबार पर मजबूत रोक लगेगी।
प्रदेश में नशे के दुष्प्रभाव और बढ़ती तस्करी को देखते हुए पुलिस ने चेतावनी जारी की है और कहा है कि ऐसे रैकेट चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here