Delhi: दिल्ली रेलवे पुलिस ने महिला चोरी गैंगों का किया भंडाफोड़, ₹1 करोड़ की पूरी रिकवरी

0
15

Delhi: दिल्ली रेलवे पुलिस ने महिला चोरी गैंगों का किया भंडाफोड़, ₹1 करोड़ की पूरी रिकवरी

दिल्ली पुलिस की रेलवे सुरक्षा इकाई ने एक अहम और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संगठित महिला चोरी गैंगों का पर्दाफाश किया है। पहली गैंग गुजरात से दिल्ली तक सक्रिय थी और दूसरी गैंग आनंद पर्वत क्षेत्र आधारित थी, जो मुख्य रूप से लिफ़्ट और एस्कलेटर पर महिलाओं को निशाना बनाती थी। इस कार्रवाई में कुल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और चोरी का पूरा माल, जिसकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ बताई जा रही है, बरामद किया गया। यह 100% रिकवरी की बेहद दुर्लभ घटना है, जिसे पुलिस ने अपनी तेज़ और सतर्क कार्यवाही का परिणाम बताया।

ज्वाइंट कमिश्नर ट्रांसपोर्ट ने बताया कि प्रारंभिक सुराग CCTV फुटेज के विश्लेषण से मिले। इन गैंगों का मुख्य तरीका था—लिफ़्ट और एस्कलेटर पर महिला यात्रियों को घेरना, किसी भी छोटी चूक का फायदा उठाकर उनके बैग या पाउच चोरी करना और उसे शॉल या कपड़ों में छिपा लेना। तकनीकी सर्विलांस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस ने पुलिस को इंटर-स्टेट गैंग तक पहुंचने में मदद की। Facial Recognition Systems का इस्तेमाल करके भी आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई। लगातार ट्रैकिंग और जांच के बाद गिरफ्तारियों और चोरी की पूरी रिकवरी को संभव बनाया गया।

पहली गैंग, जिसे गुजरात–दिल्ली लिफ़्ट गैंग कहा जा रहा है, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को लिफ़्ट में प्रवेश करते समय निशाना बनाती थी। लगभग 100 से अधिक CCTV क्लिप्स का विश्लेषण और टेक्निकल सर्विलांस के बाद इंस्पेक्टर ललित की टीम ने गैंग की सदस्य शीटल उर्फ़ अनु को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में ₹70 लाख मूल्य की ज्वेलरी और घड़ियाँ पूरी तरह बरामद की गईं।

दूसरी गैंग, आनंद पर्वत एस्कलेटर गैंग, मुख्य रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाती थी। फरीदपुरी कैंप क्लस्टर से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, और ₹30 लाख मूल्य की ज्वेलरी बरामद हुई। गैंग की एक प्रमुख सदस्य लक्ष्मी के खिलाफ पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज थे।

रेलवे पुलिस ने दोनों गैंगों की गिरफ्तारी के बाद महिला यात्रियों से अपील की है कि वे लिफ़्ट और एस्कलेटर का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत स्टेशन स्टाफ या पुलिस को सूचित करना बेहद जरूरी है। पुलिस ने यह भी बताया कि सतर्कता और तकनीकी निगरानी से ही ऐसे अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here