Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से बाढ़ का अलर्ट, राजौरी और मेंढ़र प्रभावित
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीज़न में बुधवार को बादल फटने की घटना हुई, जिसने इलाके में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी। पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास यह घटना हुई। भारी बारिश और बादल फटने के कारण आसपास के इलाके में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चिशोती इलाके में अचानक आई बाढ़ के कारण राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। मचैल माता यात्रा के दौरान भीड़भाड़ के कारण बचाव कार्य को और अधिक सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
इस गंभीर स्थिति के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्थानीय अधिकारियों और किश्तवाड़ के उपायुक्त से बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रशासन ने बचाव दल को तुरंत रवाना किया है और प्रभावित लोगों के लिए चिकित्सा एवं राहत प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हर मुमकिन मदद मुहैया कराई जा रही है।
किश्तवाड़ के पड़ोसी क्षेत्रों, राजौरी और मेंढ़र से भी बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं। राज्य के नेता प्रतिपक्ष और पड्डर-नागसेनी विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि स्थिति गंभीर है और प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ टीम की तत्काल तैनाती की आवश्यकता है। उन्होंने उपराज्यपाल से संपर्क कर बचाव कार्य में और मदद की मांग की।



