Karawal Nagar Murder: करावल नगर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

0
30

Karawal Nagar Murder: करावल नगर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लूटपाट, हत्या और फायरिंग जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार रात दिल्ली के करावल नगर थाना क्षेत्र से ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां कमल विहार स्थित नानक डेयरी के पास 30 वर्षीय युवक रोहित यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित यादव पर अचानक दो से तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और तुरंत फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक रोहित यादव गाजियाबाद के भोपुरा इलाके का रहने वाला था और किसी काम से करावल नगर आया हुआ था. प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार हमलावरों की तलाश में कई टीमों को लगा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वारदात के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की कड़ी जुड़ी हो सकती है. बताया जा रहा है कि कमल विहार इलाके में एक खाली प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते बैठकों का सिलसिला जारी था. शुक्रवार रात भी एक बैठक के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें रोहित यादव की जान चली गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here