Kapil Sharma Cafe Shooting: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग का मुख्य शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ के गिरोह से जुड़ा आरोपी भारत भागकर छिपा था
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक बड़ी कार्रवाई में कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘KAP’s Café’ पर फायरिंग करने वाले मुख्य शूटर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के एक ठिकाने से की गई, जहां वह पिछले कुछ समय से छिपा हुआ था। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी भारत भाग आया था और लगातार लोकेशन बदल रहा था ताकि कानून की पकड़ से बच सके।
घटना कुछ समय पहले कनाडा में हुई थी, जब कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं। हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन इस फायरिंग को गैंगस्टर नेटवर्क की ताकत दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था। जांच में सामने आया कि इस घटना के पीछे गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधियों का हाथ था।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बंधु मान सिंह सेखों इस फायरिंग में मुख्य भूमिका निभा रहा था और गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है। साथ ही, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन के भी संपर्क में था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे गिरोह की संरचना, प्लानिंग और फाइनेंशियल सपोर्ट सिस्टम को लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कैफे पर गोलीबारी की मुख्य साजिश और उद्देश्य का पता लगाने के लिए यह गिरफ्तारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस फायरिंग के पीछे रंगदारी, धमकी या किसी पुराने विवाद का लिंक था या नहीं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग के बाद भारत आने का आरोपी का निर्णय यह दर्शाता है कि गैंगस्टर नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है और भारत में भी अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। मामले में आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।



