Kalkaji Temple Murder: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद विवाद पर सेवादार की हत्या, श्रद्धालु हमले में शामिल

0
25

Kalkaji Temple Murder: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद विवाद पर सेवादार की हत्या, श्रद्धालु हमले में शामिल

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में 29 अगस्त की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। रात करीब 9:30 बजे मंदिर परिसर में प्रसाद और माता की चुन्नी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह की डंडों और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, तीन श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद जब उन्हें चुन्नी और प्रसाद नहीं मिला तो उनकी बहस सेवादार योगेंद्र सिंह से शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई और तीनों ने मिलकर योगेंद्र सिंह पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद श्रद्धालु और अन्य सेवादार घायल योगेंद्र को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन हमलावर तब तक उन्हें बुरी तरह पीट चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस वारदात ने न केवल स्थानीय भक्तों बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। श्रद्धालु इस घटना को मंदिर की पवित्रता के खिलाफ मानते हुए आरोपी श्रद्धालुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here