Jodhpur Road Accident: जोधपुर में कार-बस की जबरदस्त भिड़ंत, व्यापारी की मौत, 12 घायल; ग्रामीणों ने तोड़े शीशे कराई यात्रियों की मदद

0
16

Jodhpur Road Accident: जोधपुर में कार-बस की जबरदस्त भिड़ंत, व्यापारी की मौत, 12 घायल; ग्रामीणों ने तोड़े शीशे कराई यात्रियों की मदद

राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। ओसियां की दिशा में जा रही यात्रियों से भरी एक बस और सामने से आ रही एक लग्जरी कार के बीच चाडी गांव के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलटकर सड़क किनारे जा गिरी और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार व्यापारी भंवरजी, निवासी भीनमाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब बस ओसियां की तरफ जा रही थी और कार नागौर की ओर से आ रही थी। जैसे ही बस एक घुमावदार मोड़ पर पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही लग्जरी कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और बस पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कार और बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।
नायब तहसीलदार छतरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृत व्यापारी भंवरजी दीपावली मनाने के लिए अपने परिवार के साथ भीनमाल आए हुए थे। त्योहार के बाद वे जयपुर लौट रहे थे। उनके साथ कार में परिवार के छह अन्य सदस्य सवार थे, जिनमें बेटे अरविंद, विनय, महेंद्र, बहू ऊषा, ड्राइवर दिलीप कुमार और संतोष दवे शामिल थे। सभी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संभाला। ग्रामीणों की मदद से सड़क पर बिखरे वाहन के हिस्सों को हटाया गया और यातायात को सुचारू किया गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर रफ्तार नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएं, क्योंकि घुमावदार मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और सड़क की खराब स्थिति बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here