Jaswinder Bhalla Death: प्रोफेसर से कॉमेडियन बने जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी इंडस्ट्री शोक में डूबी

0
24

Jaswinder Bhalla Death: प्रोफेसर से कॉमेडियन बने जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी इंडस्ट्री शोक में डूबी

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और हास्य जगत ने आज एक बड़े कलाकार को खो दिया। दिग्गज कॉमेडियन और अभिनेता डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में मोहाली में निधन हो गया। दो दिन पहले उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी गांव में किया जाएगा।

4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा में जन्मे जसविंदर भल्ला का सफर बेहद प्रेरणादायी रहा। उन्होंने 1988 में “छनकाटा 88” से अपने करियर की शुरुआत की, जो पंजाबी मनोरंजन जगत में मील का पत्थर साबित हुआ। उनकी कॉमिक टाइमिंग, व्यंग्यात्मक अंदाज और सादगी ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद फिल्म दुल्ला भट्टी में अभिनय करते हुए उन्होंने पर्दे पर भी अपनी अलग छाप छोड़ी।

जसविंदर भल्ला सिर्फ अभिनेता और कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक शिक्षाविद भी थे। वे पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में प्रोफेसर रहे और विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर किसानों तक तकनीक और साहित्य पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। किसानों के बीच जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे।

उनके निजी जीवन में भी कई संघर्ष और घटनाएं रहीं। मार्च 2022 में जब वे मोहाली के अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे थे, तब चोरी की घटना ने उन्हें आहत किया था। परिवार में उनके बेटे और बेटी हैं। उनकी बेटी यूरोप में थी और पिता के निधन की खबर सुनकर तुरंत लौट रही है।

भल्ला के निधन ने पूरे पंजाबी सिनेमा जगत को गहरा आघात पहुंचाया है। उनके करीबी दोस्त बाल मुकुंद शर्मा ने भावुक होकर कहा, “यह घाटा कभी पूरा नहीं हो सकता। हमारा 40 साल पुराना रिश्ता था और उन्होंने मुझे भाई का दर्जा दिया था।”
कॉमेडियन पम्मी ने भी कहा कि “दिल और शुगर की बीमारी के कारण भल्ला जी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए कभी पूरी न होने वाली कमी है।”

राजनीतिक और सामाजिक जगत से भी श्रद्धांजलि दी जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “छणकाटों की छनकार के बंद होने से मन दुखी है। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।” वहीं, पंजाब कांग्रेस ने कहा कि भल्ला जी अपनी कला से लंबे समय तक लोगों के जीवन में हंसी बिखेरते रहे और वे सदैव याद किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here