Jaat Box Office Collection Day 11: ‘जाट’ ने आज जो किया, सुनेंगे तो यकीन नहीं होगा, खुद सनी देओल को भी नहीं होगा भरोसा, बॉक्स ऑफिस पर छा गई फिल्म

0
50
Jaat Box Office Collection
Jaat Box Office Collection Day 11: 'जाट' ने आज जो किया, सुनेंगे तो यकीन नहीं होगा, खुद सनी देओल को भी नहीं होगा भरोसा, बॉक्स ऑफिस पर छा गई फिल्म

Jaat Box Office Collection Day 11: सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर स्पीड अक्षय कुमार की नई रिलीज केसरी 2 के आने के बाद भी कम नहीं हुई है. सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं.

फिल्म को रिलीज हुए आज 11वां दिन है और फिल्म अपने दूसरे रविवार वैसी ही बढ़त दिखाती दिख रही है जैसी बढ़त पहले रविवार दिखी थी. फिल्म ने पहले रविवार 14 करोड़ के ऊपर कमाई की थी जबकि फिल्म ने इसके पहले किसी भी दिन दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया था. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जाट की हर दिन की कमाई से जुड़ा डेटा आप नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि इन आंकड़ों में 10 दिनों का डेटा ऑफिशियल है जिसके मुताबिक फिल्म ने कल तक 70.09 करोड़ रुपये कमा लिए थे . आज का आंकड़ा सैक्निल्क के मुताबिक है और 6:10 बजे तक का है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( करोड़ रुपये में)
पहला दिन 9.62
दूसरा दिन 7
तीसरा दिन 9.95
चौथा दिन 14.05
पांचवां दिन 7.30
छठवां दिन 6
सातवां दिन 4.05
आठवां दिन 4.27
नौवां दिन 3.95
दसवां दिन 3.90
ग्यारहवां दिन 3.74
टोटल 73.83

जाट आज बनेगी सनी देओल की दूसरी सबसे कमाई वाली फिल्म?

सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों पर नजर डालें तो पहले नंबर पर 2023 में आई गदर 2 है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट गदर है जो साल 2001 में आई थी. इसने 76.88 करोड़ रुपये कमाए थे. अब थोड़ी ही देर में जाट गदर का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

जाट के बारे में

पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है. फिल्म में सनी देओल अपने 90s वाले गुस्सैल अवतार में दिखे हैं. उनके अलावा, विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा भी फिल्म में चमकते नजर आए हैं.

सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही जाट की सफलता से खुश हुए मेकर्स ने इसके सेकेंड पार्ट जाट 2 का भी ऐलान कर दिया है. जिसके बारे में डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बताया है कि ये फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा एक्शन और एंटरटेनमेंट लेकर आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here