Indian Passenger Arrested: फ्लाइट में भारतीय मूल का युवक हुआ बेकाबू, अमेरिका में गिरफ्तार—मामला फ्लाइट सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है

0
28

Indian Passenger Arrested: फ्लाइट में भारतीय मूल का युवक हुआ बेकाबू, अमेरिका में गिरफ्तार—मामला फ्लाइट सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है

अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भारतीय मूल के युवक ईशान शर्मा को फ्लाइट में हिंसक व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 30 जून को फ्रंटियर एयरलाइंस की फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही उड़ान में हुई। वायरल हुए वीडियो में ईशान शर्मा को एक अन्य यात्री कियानू इवांस से भिड़ते हुए देखा गया, जहां दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है और बाकी यात्री उन्हें अलग करने की कोशिश करते दिखते हैं।

जानकारी के अनुसार, कियानू इवांस ने आरोप लगाया है कि जब वह वॉशरूम से लौटे तो ईशान शर्मा ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया। इवांस ने बताया कि शर्मा अजीब सी डरावनी हंसी हंस रहा था और लगातार कह रहा था, “तू एक नश्वर आदमी है, अगर तूने मुझे चुनौती दी तो तेरी मौत तय है।” यह सब इतना अचानक हुआ कि फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इवांस ने फ्लाइट अटेंडेंट्स को पहले ही ईशान के व्यवहार को लेकर सतर्क कर दिया था। लेकिन जब शर्मा की ओर से धमकियां जारी रहीं, तो इवांस ने असिस्टेंस बटन दबाया, जिससे हालात और बिगड़ गए। इवांस ने बताया कि शर्मा ने अचानक उनका गला पकड़ लिया और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए लड़ना पड़ा। फ्लाइट की सीमित जगह और हालात ने स्थिति को और खतरनाक बना दिया।

फ्लाइट के मियामी में लैंड करते ही ईशान शर्मा को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन पर मारपीट और फ्लाइट सुरक्षा में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान शर्मा के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल फ्लाइट में मेडिटेशन कर रहा था, जो संभवतः पीछे बैठे यात्री को असहज लगा। वकील ने यह भी तर्क दिया कि शर्मा के धार्मिक विश्वासों का गलत मतलब निकाला गया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है और लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग इसे मानसिक स्वास्थ्य का मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे फ्लाइट सुरक्षा की बड़ी चूक मान रहे हैं।

फ्रंटियर एयरलाइंस ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो ईशान शर्मा को एयरलाइंस द्वारा प्रतिबंधित किए जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here