India US Trade War: ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम फिर उजागर, भारत पर 25% टैरिफ तो पाकिस्तान को मिली भारी राहत

0
27

India US Trade War: ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम फिर उजागर, भारत पर 25% टैरिफ तो पाकिस्तान को मिली भारी राहत

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी व्यापारिक नीति के जरिए पाकिस्तान के प्रति नरमी और भारत के खिलाफ सख्ती का संकेत दिया है। गुरुवार को जारी की गई नई टैरिफ लिस्ट में जहां भारत पर 25% शुल्क जारी रखा गया है, वहीं पाकिस्तान को राहत देते हुए उसका टैरिफ घटाकर 19% कर दिया गया है। यही नहीं, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी टैरिफ में छूट दी गई है।

भारत को रूस से तेल खरीद पर जुर्माने की चेतावनी
ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई को भारत पर 25% आयात शुल्क की घोषणा की थी और रूसी तेल की खरीद को लेकर अनिर्दिष्ट जुर्माने की बात भी कही थी। इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तल्खी बढ़ती दिख रही है। वहीं, पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का यह नरम रुख भारत के लिए रणनीतिक रूप से चिंता का विषय बन सकता है।

पाकिस्तान का टैरिफ 29% से घटकर 19%
ट्रंप द्वारा घोषित नई टैरिफ सूची में 80 से अधिक देशों को शामिल किया गया है। इस सूची के अनुसार, पाकिस्तान पर पहले जो 29% टैरिफ लागू था, अब उसे घटाकर 19% कर दिया गया है। इसके अलावा बांग्लादेश पर लगने वाला टैरिफ भी 35% से घटाकर 20% कर दिया गया है।

सीरिया, लाओस, म्यांमार पर सबसे ज्यादा शुल्क
नई टैरिफ लिस्ट में सीरिया पर सबसे अधिक 41% शुल्क लगाया गया है। वहीं लाओस और म्यांमार पर 40%, स्विट्जरलैंड पर 39%, और इराक व सर्बिया पर 35% का भारी शुल्क तय किया गया है। दूसरी ओर, ब्राजील और ब्रिटेन पर महज 10%, जबकि न्यूजीलैंड पर 15% टैरिफ ही लगाया गया है।

नरमी-सख्ती की नीति में भारत को झटका
इस व्यापार नीति में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से उन देशों के लिए टैरिफ दरों को पुनः निर्धारित किया है, जिनसे उसके राजनीतिक संबंधों में उतार-चढ़ाव रहा है। व्हाइट हाउस के अनुसार, यह आदेश सात दिनों के भीतर प्रभावी होगा और पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12 बजे से लागू माना जाएगा।

भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के संकेत
भारत को टैरिफ राहत न देना और पाकिस्तान को विशेष छूट देना यह दर्शाता है कि ट्रंप प्रशासन की नजर में भारत के साथ व्यापारिक संतुलन की प्राथमिकता फिलहाल नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न केवल दक्षिण एशिया की कूटनीति में बदलाव का संकेत देता है, बल्कि ट्रंप के पुराने पाकिस्तान झुकाव को भी दोहराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here