गौ हत्या को रोकना है तो हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा भारत को : डॉ.बसंत गोयल

0
197
डॉ.बसंत गोयल
गौ हत्या को रोकना है तो हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा भारत को : डॉ.बसंत गोयल

गौ हत्या को रोकना है तो हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा भारत को : डॉ.बसंत गोयल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : 7 नवम्बर 1966 का दिन इतिहास में उस पवित्र बलिदान के रूप में याद किया जाता है जब गौ भक्तों ने संसद भवन के द्वार संख्या २ पर गौ माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे सभी धर्म सम्राट परमहंस परंपूज्य स्वामी श्री करपात्री महाराज के सान्निध्य में थे।

हर वर्ष इसी दिन को “गौ भक्त बलिदान दिवस” के रूप में जंतर मंतर पर मनाया जाता है, वहीं संसद भवन के द्वार संख्या २ पर उन वीर संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है जिन्होंने गौ माता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। यह कहना है प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.बसंत गोयल का | बसंत गोयल आज इस पावन कार्यक्रम में हुए जो शंकराचार्य जी, लोकेश मुनि जी, आचार्य गोपीदास जी एवं दाती महाराज जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर डॉ.बसंत गोयल नें कहा यदि गौ हत्या को रोकना है तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा। यदि गौ माता को राष्ट्रीय माँ बनाना है, तो सनातन धर्म को आगे बढ़ाना होगा।

हर सनातनी को इस यज्ञ में अपनी आहुति देनी होगी चाहे वह साधु-संत हो, राजनेता हो या समाज का कोई भी व्यक्ति। करपात्री महाराज के उस अद्वितीय बलिदान को हमें सदा स्मरण रखना चाहिए। इस अवसर परदाती महाराज ने डॉ.बसंत गोयल को प्रतीक चिन्ह देकर अनुग्रहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here