ICC women world cup 2025: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतकर बना नया कीर्तिमान

0
15

ICC women world cup 2025: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतकर बना नया कीर्तिमान

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को इतिहास रच दिया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत केवल क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिलों में भी दर्ज हो गई है।

शेफाली और दीप्ति की चमक, साउथ अफ्रीका ढेर

फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाया और 5 विकेट झटकते हुए भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

पीएम मोदी ने दी बधाई – “आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी यह जीत”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा, “फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन स्किल और आत्मविश्वास दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। हमारी बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है।” पीएम मोदी ने पूरी टीम को सलाम करते हुए इस जीत को “मेहनत और जज्बे की मिसाल” बताया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – “देश को गौरव दिलाने वाली जीत”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय बेटियों ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा, “टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आज अपनी प्रतिभा के दम पर देश को यह बड़ा सम्मान दिलाया है।”

सचिन तेंदुलकर बोले – “1983 की याद दिला दी”

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “1983 की जीत ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया था। आज हमारी बेटियों ने वही इतिहास दोहराया है। उन्होंने करोड़ों लड़कियों को बैट-बॉल उठाने और सपने देखने की हिम्मत दी है। वेल डन टीम इंडिया!”

नेताओं ने जताई खुशी, कहा – “देश का सिर गर्व से ऊंचा किया”

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “यह देश के लिए गर्व का क्षण है। हमारी बेटियों ने ट्रॉफी उठाकर भारत का मान बढ़ाया है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ऐतिहासिक विजय! विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक अभिनंदन। आप देश का गौरव हैं।”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा कि यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीम को “लेडी ब्लास्टर्स” बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और टीमवर्क ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।

विराट कोहली ने दी बधाई – “हरमन और पूरी टीम को सलाम”

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “लड़कियों ने इतिहास रच दिया। कई सालों की मेहनत आखिरकार रंग लाई। हरमन और पूरी टीम को सलाम। आने वाली पीढ़ियां इस टीम से प्रेरणा लेंगी।”

बॉलीवुड और खेल जगत से उमड़ी बधाइयों की बौछार

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “भारत माता की जय! जीत… जीत… भारत की जीत।”
गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा, “बेटियों, आपने हमें गर्व से भर दिया है।”
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “यह रोमांचक फाइनल 1983 और 2011 की यादें ताजा कर गया।”
ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने लिखा, “भारतीय महिला टीम को पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई।”

ममता बनर्जी और देवेंद्र फडणवीस ने जताया गर्व

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, “हमारी बेटियों ने जो किया है, उस पर पूरा देश गर्व कर रहा है। आपने साबित कर दिया कि आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह जीत जज्बे, मेहनत और टीमवर्क का प्रतीक है। आपने आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी है।”

स्टेडियम गूंजा ‘वंदे मातरम’ के नारों से

जैसे ही भारत ने अंतिम विकेट हासिल किया, डीवाई पाटिल स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा। कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम ने मैदान पर तिरंगा लहराया। यह क्षण भारतीय खेल इतिहास का सुनहरा अध्याय बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here