हिन्दू पर्व समिति नें महानवमी कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया : रोहताश कश्यप
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : हिंदू पर्व समिति भजनपुरा के द्वारा घोंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भजनपुरा इलाके में लगातार 31वें दशहरे के अगले दिन किए जाने वाले महानवमी कीर्तन व भंडारा आयोजन पूरे हर्षोल्लाह से के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कान्हा की सखियां ग्रुप द्वारा माता के सुंदर सुन्दर भजनो के साथ साथ डांडिया उत्सव भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं राष्ट्र एवं धर्म प्रेमियों की सुख समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम का आयोजन हिंदू पर्व समिति के संयोजक रोहताश कश्यप के संयोजन में हुआ। महानवमी आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में विधायक अजय महावर मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं निगम पार्षद प्रीति गुप्ता ,, लव कुश तिवारी , विजय भाटिया ,कान्हा की सखियाँ ग्रुप की संयोजक संगीता रानी , धीरेंद्र माहेश्वरी , विजय बंसल , राकेश शर्मा , अजय मोहन शर्मा ,डॉ नवीन गुप्ता , रमेश कुमार प्रभा वर्मा प्रवीण भोला , राजेश गुप्ता , दीपक राघव , गोपाल शर्मा , नरेश भाटी , पंकज खरबंदा , विपिन कुमार , देवेन्द्र आर्य ,जगदीप गौतम ,हर्ष कश्यप , उमा रानी , देवेंद्र जैन , मदन गोपाल शर्मा ,सचिन गोस्वामी , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



