Haryana Flood Relief: हरियाणा ने बढ़ाया मदद का हाथ: पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ की आर्थिक सहायता
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जन-धन की हानि, फसलों का नष्ट होना, पशुधन का बह जाना और बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति ने दोनों राज्यों को संकट की स्थिति में पहुंचा दिया है। इन कठिन हालातों में हरियाणा ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायक सैनी ने घोषणा की है कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस सहायता का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर किया और प्रभावित राज्यों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर स्थिति में पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ खड़ी है और इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश की जनता भी प्रभावित परिवारों के साथ है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बयान जारी कर कहा कि बारिश और बाढ़ से उत्पन्न हालात अत्यंत दुखद हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष से भेजी जा रही यह 5-5 करोड़ की राशि राहत और बचाव कार्यों को तेज करने और प्रभावित परिवारों तक तत्काल सहायता पहुंचाने में सहायक होगी।



