Gurugram Fire: बसई एन्क्लेव में तीन गोदामों में भीषण आग, धुआं दूर-दूर तक फैला
गुरुग्राम के बसई क्षेत्र में देर रात तीन गोदामों में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक गोदाम में लगी आग की लपटें कुछ ही देर में पास ही स्थित दो अन्य गोदामों तक फैल गईं। गोदामों में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की सेलो टेप रखी होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हुआ और मौके पर 10 से अधिक दमकल गाड़ियां भेजी गईं। टीमों ने देर रात तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काफी हद तक काबू पाया। हालांकि, तीनों गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या किसी विस्फोटक पदार्थ के संपर्क में आने की संभावना को जांचा जा रहा है। इलाके के लोगों ने भी घटना के समय सुरक्षा उपायों और पुलिस को तत्काल सूचना देने में मदद की।
यह घटना स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई, लेकिन उनके तेजी से पहुंचने और प्रयासों के कारण आग फैलकर आसपास के आवासीय इलाकों तक नहीं पहुंच सकी।


