जीएसटी सुधार से होगो करोड़ों लोगो को सीधा फायदा : दीपक गाबा
* नवरात्रि और दिवाली से पहले आम जनता के लिए तोहफा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारत में नया गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी 2.0) लागू हो गया है। जीएसटी काउंसिल की सितंबर में हुई 56वीं बैठक में इस सुधार को मंजूरी दी गई थी। सरकार ने टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए केवल दो दरें 5 फीसदी और 18 फीसदी लागू की हैं। कुछ हानिकारक वस्तुओं पर 40 फीसदी ‘सिन टैक्स’ लागू होगा, जबकि कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को पूरी तरह टैक्स-मुक्त कर दिया गया है। इस बदलाव से आम आदमी को राहत, व्यापार में आसानी और उपभोग में वृद्धि की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा नें इसे नवरात्रि और दिवाली से पहले आम जनता के लिए तोहफा बताया।
दीपक गाबा कहते हैं फेस्टी सीजन में इससे बड़ा गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता | प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आम जनमानस के दर्द को समझते हैं और सदैव उनके लिए सोचते है | दीपक गाबा कहते हैं पहले जीएसटी में चार स्लैब 5फीसदी , 12 फीसदी , 18 फीसदी और 28 फीसदी थे, जिससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं में भ्रम रहता था। अब केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी लागू हैं। इससे कर प्रणाली पारदर्शी और सरल होगी। तंबाकू, शराब, बीड़ी, पान मसाला जैसी हानिकारक वस्तुओं पर 40 फीसदी सिन टैक्स लगेगा। पेट्रोल और डीजल अभी भी जीएसटी के दायरे में नहीं हैं, इसलिए उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा |
दीपक गाबा कहते हैं इस निर्णय से करोड़ों देशवासियों को राहत मिली है और इन सुधारों के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगें | दीपक गाबा कहते हैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी नें प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कहा कि जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स से देश के हर वर्ग को फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने चिट्ठी में लिखा, “इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा. नए जीएसटी रिफॉर्म्स की विशेषता है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे |
रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइया, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब या तो टैक्स फ्री होंगे या 5 फीसदी की सबसे कम स्लैब में आएंगे”. जीएसटी कॉउंसिल ने सीमेंट जैसे अहम सामान पर जीएसटी रेट 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया है जिससे आवास और बुनियादी ढांचे की लागत कम हो गई. साथ ही, छोटी कारों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है जिससे उनकी कीमतें घट गयी हैं |



