Gopalganj Student Murder : बिहार के गोपालगंज में छात्र हत्या के बाद बवाल, भीड़-पुलिस झड़प में कई घायल
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पटख़ौली गांव में इंटरमीडिएट छात्र कृष्णा गुप्ता की चाकू मारकर हत्या कर शव दरवाजे पर फेंक दिया गया। मृतक 18 वर्षीय कृष्णा गुप्ता के शव पर तीन-चार जगहों पर चाकू के निशान थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन उग्र भीड़ ने उन्हें पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर पिटाई कर दी। झड़प में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, कटेया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ।
डीएम पवन कुमार सिन्हा, एसपी अवधेश दिक्षीत और सदर एसडीपीओ प्रांजल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया और दोषियों पर स्पीडी ट्रायल का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।
युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हथुआ अनुमंडल में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर रोक लगा दी गई है। एसपी ने बताया कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि मामले में नामजद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



