
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: अजित कुमार स्टारर तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी ‘गुड बैड अग्ली’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. ये मूवी 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सनी देओल की जाट से क्लैश करना पड़ा था बावजूद इसके ‘गुड बैड अग्ली’ को पहले दिन दर्शकों से खूब प्यार मिला और इसने धमाकेदार ओपनिंग की. चलिए यहां जानते हैं अजीत कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘गुड बैड अग्ली’ ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन ?
तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने अपनी रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली थी जिसके चलते इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा के लिए फैंस में एक्साइटमेंट पीक पर थी. मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और अजित कुमार के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. हालांकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन को बड़ा झटका लगा है और इसमें 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के पहले दिन 29.25 करोड़ की कमाई की थी जिसमें तमिल में फिल्म ने 28.15 करोड़ और तेलुगु में 1.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ल ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के दूसरे दिन 13.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘गुड बैड अग्ली’ की 2 दिनों की कुल कमाई अब 42.75 करोड रुपये हो गई है.
‘गुड बैड अग्ली’ ने दूसरे दिन तोड़ा विदमुयार्ची का रिकॉर्ड
‘गुड बैड अग्ली’ की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई लेकिन इस फिल्म ने सेकंड डे 13.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ अजीत कुमार की फिल्म विदमुयार्ची के दूसरे दिन के कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये को मात दे दी है. वहीं ये फिल्म अब 50 करोड़ का आंकड़ा छून से भी इंचभर दूर रह गई है. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये अच्छा खासा कलेक्शन कर लेगी.
गुड बैड अग्ली कास्ट एंड क्रू
गुड बैड अग्ली में अजीत कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, प्रभु, प्रसन्ना, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, टीनू आनंद और रघु राम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैंय फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया है. फिल्म कथित तौर पर 270-300 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.


