Ghazipur Triple Murder: गाजीपुर में खून से रंगा खेत, बेटे ने जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से की माता-पिता और बहन की नृशंस हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

0
26

Ghazipur Triple Murder: गाजीपुर में खून से रंगा खेत, बेटे ने जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से की माता-पिता और बहन की नृशंस हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। डिलिया गांव में एक बेटे ने अपनी इंसानियत खोकर कुल्हाड़ी उठाई और अपने ही माता-पिता और सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। खेत में दौड़ा-दौड़ाकर ताबड़तोड़ वार कर तीनों की नृशंस हत्या कर दी गई। खेत में पड़े लहूलुहान शवों को देखकर गांव वालों की रूह कांप उठी। इस ट्रिपल मर्डर की खबर से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।

यह लोमहर्षक घटना गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया गांव की है, जहां 12 बिस्वा जमीन के विवाद में एक बेटे ने खौफनाक रूप धारण कर लिया। आरोपी का नाम अभय यादव बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, उसके माता-पिता ने उस जमीन का एक बड़ा हिस्सा अपनी बेटी को दे दिया था, जिससे अभय बेहद नाराज़ था। वह इस बंटवारे से अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा था। इसी गुस्से में उसने बीते दिन खूनी खेल खेला।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने बताया कि मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी के रूप में हुई है। तीनों खेत में काम कर रहे थे जब अभय ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी अभय वारदात के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। गांव के लोग अवाक हैं कि एक बेटा, जो माता-पिता का सहारा माना जाता है, वो इतनी दरिंदगी पर उतर आया कि उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बहन, जिसे रक्षाबंधन पर कलाई पर राखी बांधनी थी, उसी की कलाई काट दी गई।

जमीन-जायदाद के झगड़े में हो रही हत्याएं अब सामाजिक चिंता का विषय बन चुकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इंसान कब जमीन के लालच में अपनों का कातिल बन जाना बंद करेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here