
स्विमिंग पुल में नाबालिगों के साथ गैंगरेप नें खोली ट्रिपल इंजन सरकार के सुरक्षा तंत्र की पोल : नीलम चौधरी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध दर बढती जा रही है ,आलम यह है कि बच्चियां और महिलाएं ना तो घरों में सुरक्षित हैं और ना ही घरो के बाहर | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी का कहना है नरेला के लामपुर एरिया में बनकर तैयार हो रहे स्विमिंग पूल परिसर में दो बच्चियों को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्विमिंग पूल परिसर में बतौर केयर टेकर रखे गए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्विमिंग पूल को सील कर दिया है। इस वारदात नें जहां रोंगटे खड़े कर दिए हैं वहीं ट्रिपल इंजन सरकार के सुरक्षा सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं |
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 8 अगस्त को एक महिला नरेला थाने शिकायत लेकर आई। उन्होंने अपनी नाबालिग बच्ची और एक अन्य (दोनों की उम्र 9 साल) के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में बताया। आरोप था कि नरेला के लामपुर बस स्टैंड के पास एक स्विमिंग पूल में बच्चियां जाती थीं जहां पर उनके साथ 7 अगस्त को घिनौनी हरकत हुई। बच्चियों को बंधक बनाकर रखा। पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर 9 अगस्त को पॉक्सो, गैंगरेप और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की।
पीड़ित बच्ची के बयान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए। नीलम चौधरी कहती हैं देश की राजधानी जहां कानून बनाये जाते है वहां कानून को तार-तार कर ऐसे जघन्य अप्रोधाओं को अंजाम दिया जा रहा है और ट्रिपल इंजन की सरकार अपनी उपलब्धियों का ढोल पीटती है लेकिन बच्चियों तथा महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही हैं | इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब 8 अगस्त को एक पीड़िता की मां ने नरेला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी और उसकी सहेली के साथ स्विमिंग पूल में दुष्कर्म किया गया है। पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनकी बेटी को बहाने से स्विमिंग पूल में बने कमरे में ले गया। जहां पहले से एक लड़की मौजूद थी। इसके बाद उसने दोनों से गैंगरेप किया। इस दौरान बच्चियां चीखती रहीं और छोड़ने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद उसके एक साथी ने भी दोनों बच्चियों से रेप किया।


