भगवान वाल्मीकि रामायण का पाठ अनुसरण करने से लाखों यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है : कृष्ण शाह
विद्यार्थी नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) सनातन संस्कारम परंपरा से भविष्य की ओर नई युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए भव्य श्री राम लीला महोत्सव डीडीए ग्राउंड रामलीला सेक्टर 23 दिल्ली में भव्य आयोजन कर रहा है जिसमें राष्ट्रीय वाल्मीकि महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिसके मुख्य आयोजक दिल्ली सरकार के मंत्री रविंद्र इंद्रराज एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, साध्वी प्राची, अजय भाई प्रसिद्ध कथा वाचक एवं अन्य मंडलेश्वर महामंडलेश्वर श्री महंत इत्यादि उपस्थित रहे
इस मौके पर कृष्ण शाह विद्यार्थी ने कहा कि सनातन संस्कारम परंपरा की शुरुआत करने वाले हमारे भगवान वाल्मीकि जी ही थे जिनका अनुसरण उनके रचित रामायण में ही मिलता है और प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा रचित महाकाव्य वाल्मीकि रामायण के अनुकरण द्वारा ही रामायण का पाठ प्रत्येक वर्ष नवरात्रों के समय रामलीलाओं में मंचन के द्वारा दिखाया जाता है महामंडलेश्वर ने कहा कि असली रामायण भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित महाकाव्य वाल्मीकि रामायण ग्रंथ ही है इस मौके पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भव्य संगीत और धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत रामलीला का शुभारंभ किया गया |



