Faridabad Shooting: फरीदाबाद: दोस्त ने मनाली ट्रिप के विवाद में शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0
36

Faridabad Shooting: फरीदाबाद: दोस्त ने मनाली ट्रिप के विवाद में शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

फरीदाबाद में मंगलवार देर रात एक शराब कारोबारी सुरेश कुमार पर उसके ही दोस्त ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सेक्टर-70 की KLJ सोसाइटी के बाहर हुई, जहां सुरेश अपनी सुरक्षा और परिवार के साथ पहुंचे थे। सुरेश की छाती, पेट और गले में तीन गोलियां लगीं और उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी विनोद और उसके साथी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं और उनका पता लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार सेक्टर-10 का रहने वाला है और वह फरीदाबाद में शराब का कारोबार करता है। इसके अलावा, सेक्टर-9 में उसका सैलून भी है। घटना के समय वह अपने सिक्योरिटी गार्ड सोनू और उसकी पत्नी दुर्गेश के साथ KLJ सोसाइटी पहुंचा था, ताकि वहां किसी को ड्रॉप कर सके। उसी दौरान आरोपी विनोद अपनी कार में अपने एक साथी के साथ आया और सुरेश पर फायरिंग कर दी।

पुलिस के मुताबिक, यह हिंसक वारदात चार दिन पहले हुई मनाली यात्रा से जुड़ी है। सुरेश ने अपने गार्ड सोनू और उसकी पत्नी दुर्गेश के साथ मनाली की यात्रा की थी और इसमें अपने सैलून की मैनेजर मेघा को भी शामिल किया था। मेघा की शादी एक साल पहले फरीदाबाद के जुनहेड़ा निवासी विनोद से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे। इस बात का शक पुलिस को है कि यही मनाली ट्रिप विवाद का मुख्य कारण बना।

घटना के दौरान KLJ सोसाइटी के गनमैन ने आरोपी विनोद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह और उसका साथी मौके से फरार हो गए। जाने से पहले विनोद ने सुरेश को जान से मारने की धमकी भी दी। पड़ोसियों और सोसाइटी में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने बीपीटीपी थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

फरीदाबाद पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी विनोद की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश की हालत गंभीर है लेकिन उसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here