ट्रिपल इंजन सरकार का बेहतरीन तोहफा है एक्सप्रेस वे : दीपक गाबा
दस दिन तक चलेगा ट्रायल
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली -सहारनपुर -देहरादून एक्सप्रेस वे ट्रिपल इंजन सरकार का बेहतरीन तोहफा है दिल्ली के लोगो के लिए | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं इस परियोजना से दिल्ली तथा उत्तराखंड के साथ साथ पूरे एनसीआर के करोड़ों लोगो को फायदा मिलेगा ,यह एक्सप्रेस वे लोगो की यात्रा को सुगम तो बनाएगा ही समय की भी बारी बचत करेगा जिसके चलते इंधन की खपत भी लगभग आधी ही होगी |
दीपक गाबा कहते हैं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडगरी ,हर्ष मल्होत्रा तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस परियोजना को ले लगातार सक्रिय रहे और दिल्ली की जनता को यह बेहतरीन तोहफा दिया | दीपक गाबा कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट थी यह परियोजना जिसकी प्रगति के बारे में वे निरंतर रिपोर्ट लेते थे | दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली के साथ-साथ पूरे एनसीआर के लोगो के लिए यह ट्रिपल इंजन सरकार की शानदार गिफ्ट है ,और वह भी नये साल से पहले | दिल्ली के भीतर इस एक्सप्रेस-वे को एलिवेटेड संरचना के रूप में तैयार किया गया है. इसकी शुरुआत अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से होती है, जहाँ से यह दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ जाता है. इससे दिल्ली के अंदर ही यात्रियों को जाम से जूझे बिना सीधे हाई-स्पीड यात्रा का मौका मिलेगा |
दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे बीती देर रात ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया हैं | जैसे ही यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से चालू होगा, दिल्ली से देहरादून तक का सफर अब सामान्य पांच छह घंटे के बजाय केवल करीब ढाई से तीन घंटे घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा| ट्रायल रन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है | यह ट्रायल अगले 10 दिनों तक चलेगा, जिसके बाद तय किया जाएगा कि एक्सप्रेसवे को स्थायी रूप से जनता के लिए कब खोला जा सकेगा |
दीपक गाबा कहते हैं एक्सप्रेसवे के शुरू होने से राजधानी में जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी.खासतौर से खजूरी खास और उसके आसपास के इलाकों में रोजाना घंटों लगने वाला लंबा ट्रैफिक जाम अब काफी हद तक कम हो जाएगा और लोगो को काफी राहत मिलेगी | इन क्षेत्रों के निवासियों द्वारा एक्सप्रेसवे को जल्द खोलने की मांग लगातार की जा रही थी |निर्माण में देरी के पीछे तकनीकी चुनौतियाँ, मौसम संबंधी बाधाएँ और ट्रैफिक डायवर्जन की दिक्कतें प्रमुख कारण रही थीं। हालांकि अब सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं और एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार हो चुका है | ट्रायल रन के शुरू होने के बाद जल्द ही इसके औपचारिक उद्घाटन की भी संभावना है. संबंधित एजेंसियां अंतिम परीक्षण और सुरक्षा जांच पूरी कर रही हैं | ट्रायल के सफल रहने पर एक्सप्रेसवे को आम जनता के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा |



