कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी को मिलकर करना होगा काम : विपिन शर्मा
भाजपा और आप ने दिया है जनता को धोखा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कांग्रेस वर्करों को तमाम मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम करना पड़ेगा तभी जमीनी स्तर पर भाजपा से मुकाबला किया जा सकेगा | यह कहना है रोहताश नगर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन शर्मा का | विपिन शर्मा नें उक्त विचार राम नगर वार्ड के तहत वरिष्ठ नेता पूर्व निगम प्रत्याशी परमानन्द शर्मा के निवास पर आयोजित एक बैठक में व्यक्त किया | बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी निरंजन सिंह त्यागी नें की |
बैठक में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम भारद्वाज अश्वनी भारद्वाज, रामनिवास शर्मा ,ब्लाक अध्यक्ष मुकेश पांचाल ,युवा नेता मयंक चतुर्वेदी ,चौधरी हरपाल सिंह ,श्याम सुंदर भसीन,रामबीर पाल,विपिन धिकिया ,वी .पी.शर्मा,प्रीती,अवतार सिंह ,अजेश भार्गव ,रोहित शर्मा,अतुल शर्मा,मोहित ललित कुमार अन्य ,एल.के.शर्मा हरीश भारद्वाज ,वीना शर्मा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे | सभी नें विपिन शर्मा की वापसी का स्वागत करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना का | विपिन शर्मा नें कहा आम आदमी पार्टी अपने कर्मों से मारी गई और भाजपा भी जनता को गुमराह ही कर रही है भाजपा नें विधानसभा चुनावों में तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था वो देना तो दूर चोर दरवाजे से बिजली के दाम बढ़ा दिए ,और अब स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर पानी के बिल भी बढ़ाने के चक्कर में है |
विपिन शर्मा नें कहा रसोई गैस सिलेंडर पांच सौ रूपये में देने की बात थी तथा होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा था लेकिन चार
माह बीतने के बाद कोई भी वादा पुरा नहीं किया गया | विपिन शर्मा नें कहा मौहल्ला क्लीनिकों के नाम बदलकर आरोग्य मन्दिर रख दिए गए लेकिन उनमें भी
कोई नई सुविधा शुरू नहीं की गई | विपिन शर्मा नें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया भाजपा की कथनी और करनी के बारे में जनता को बताये | श्री शर्मा नें कहा वे नियमित रूप से जनता के बीच रहेगें और जनहित के मुद्दे उठाते रहेगें |



